प्याज को खराब होने से कैसे बचाएं?

प्याज को खराब होने से बचाने के लिए अन्य सब्जियों से अलग रखें

प्याज को खराब होने से बचाने के लिए अन्य सब्जियों से अलग रखें

प्याज को खराब होने से बचाने के लिए ध्यान रखें कि जिस टोकरी में प्याज रखें उसमें नमी न हो

किसी ठंड़े स्थान का प्रयोग करें प्याज को स्टोर करने के लिए ताकि न हो जल्दी खराब

प्याज को सड़ने से बचाने के लिए किसी बड़ी टोकरी में स्टोर करें

प्याज को दीवार या किसी अन्य चीज से कम से कम एक फुट की दूरी पर रखें खराब होने से बचाने के लिए

एक निश्चित समयन्तराल पर प्याज को रि-स्टोर करते रहें खराब होने से बचाने के लिए

प्याज को खराब होने से बचाना चाहते हैं तो पोलिथीन में न रखें

धूप में या बाहर खुले में न रखें प्याज को खराब होने से बचाने के लिए

WWW.MERIPAAKSHALA.COM

पढ़ें रसोई संबधित सभी ब्लॉग एक क्लिक पर